IND vs WI 2nd Test 2019, भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज किया अपने नाम

2021-02-22 0

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को चौथे दिन ही 257 रनों के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही. बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में कैरेबियाई टीम मात्र 210 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. मेजबान टीम के तरफ से समर ब्रुक्स ने सर्वाधिक 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारत के लिए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए. इन दोनों गेदबाजो के अलावा ईशांत शर्मा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की. भारत के लिए दोनों पारियों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.