कर्नाटक में PUBG खेलने से मना करने पर बेटे ने किए पिता के टुकड़े-टुकड़े

2021-02-22 2

एक हैरान कर देने वाली घटना में एक बेटे ने PUBG खेलने से मना करने पर अपने पिता का मर्डर कर दिया. ये घटना कर्नाटक के बेलागम के सिद्धेश्वर नगर एरिया में हुई है. खबरों के मुताबिक, बेटे ने अपने पिता के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. पिता का नाम शंकर और बेटे का नाम रघुवीर है. शंकर तीन महीने पहले ही पुलिस सर्विस से रिटायर हुए थे. आरोपी को पकड़ लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.