शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन के आदेशानुसार प्रचलित आदर्श तहसील पोलायकला अभियान में कोई रुचि नहीं लेने तथा पूर्व सूचना के उपरांत भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ली जाने वाली बैठक में बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित रहने पर तहसील पोलायकलां ग्राम खडी हल्का क्रमांक-120 के पटवारी प्रीतम सिंह डोडिया तथा रबी फसल की गिरदावरी में लापरवाही करते हुए कृषकों द्वारा बोई गई गेहूँ की फसल के स्थान पर चना एवं मसूर की फसल अंकित करने, जिसके कारण कृषकों को गेहूँ विक्रय हेतु पंजीयन करवाने में समस्या होने पर तहसील-पोलायकला ग्राम बडौद रानी, हल्का क्रमांक-111 के पटवारी कैलाश परमार को अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर प्रकाश कस्बे ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में दोनो पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पोलायकलां रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।