Ishaan Khatter Birthday: 10 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड में डेब्यू, जानें कुछ और दिलचस्प बातें

2021-02-22 0

Ishaan Khatter Birthday: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का जन्म 1 नवंबर, 1995 को हुआ था. वो आज 24 साल के हो गए हैं. उनके पापा का नाम राजेश खट्टर और मम्मी का नाम नीलिमा अज़ीम हैं. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)और ईशान खट्टर सौतेले भाई-बहन हैं. ईशान ने 2005 में बतौर चाइल्ड एक्टर वाह!लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनके जन्मदिन पर जानें उनकी ज़िंदगी की कुछ और खास बातें...