24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

2021-02-22 668

शाजापुर। शासन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने हेतु प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार अवसर शिविर) 24 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र लालघाटी शाजापुर में आयोजन होगा। यह प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार अवसर शिविर) कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनियां सहभागीता लेगी प्लेसमेंट ड्राईव (रोजगार अवसर शिविर) मे वेल स्पून गुजरात, मंगला इंजीनियरिंग देवास नवभारत फर्टिलाईजर भोपाल, एस ग्रुप विदिशा, राउण्ड द क्लाक ग्वालियर, पीके सेल्स शाजापुर, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस आदि कंपनियों के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स हेल्पर, मशीन आपरेटर, वायरमेन, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि पदों के लिए प्रारंम्भिक चयन करेगी।

Videos similaires