शाजापुर। सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख आम जनता द्वारा दिये गये आवेदनों का त्वरित निराकरण करें तथा आवेदकों को निराकरण से अवगत कराएं। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख, खंड स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर पदस्थ मैदानी अमले को सक्रिय कर उनसे विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभांवित करने के लिए प्रकरण बनवाएं। कलेक्टर ने कहा कि 50 वर्ष की उम्र या 20 वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण करने वाले ऐसे कर्मचारी जो कार्य करने में लापरवाही बरत रहे हैं, बार-बार कहने के बाद भी काम नहीं कर रहे हैं, या कार्य करने में अक्षम है, के सेवा अभिलेखों की छानबीन कर समीक्षा करें, अयोग्य पाए जाने वालों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव तैयार करें।