Assembly Election Results Trends At 4 PM: Maharashtra में Congress-NCP 100 के पार

2021-02-22 0

Maharashtra, Haryana Assembly Election Results 2019 Trends At 4 PM: महाराष्ट्र में 4 बजे तक बीजेपी और शिवसेना बहुमत बनाए हुए है. बीजेपी को 99 सीट और शिवसेना को 57 सीट मिली है. कांग्रेस-एनसीपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस को 45 और एनसीपी को 55 सीटें मिली हैं. हालांकि हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. बीजेपी को 39 सीटें और कांग्रेस को 33 सीटें मिली हैं. JJP को 10 सीटें मिली हैं.