Chhath Puja 2019: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali) के बाद अब लोग छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियों में जुट गए हैं. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में शामिल छठ पूजा का पर्व करीब चार दिन तक मनाया जाता है, जिसे डाला छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी जैसे कई नामों से जाना जाता है. हर साल दिवाली के बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय (Nahay Khay) के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो जाती है, जिसका समापन सुबह के अर्घ्य के बाद सप्तमी तिथि को होता है.