Telangana: Grandpa Kitchen के ग्रैंडपा नारायण रेड्डी का निधन, फैंस में शोक की लहर

2021-02-22 1

गरीब और भूखे बच्चों का पेट भरने के लिए भोजन पकाने और उन्हें प्यार से खिलाने वाले 'ग्रैंडपा किचन' के ग्रैंडपा के नाम से मशहूर नारायण रेड्डी नहीं रहे। तेलंगाना निवासी नारायण रेड्डी ने 26 अगस्त 2017 को ग्रैंडपा रसोई नाम का यूट्यूब चैनल शुरू किया था। ग्रैंडपा के इस चैनल के 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं