Bigg Boss 13 Episode 30 Sneak Peek 11 Nov 2019 Paras Chhabra-Rashami Desai हुए एक-दूसरे के खिलाफ

2021-02-22 0

Bigg Boss 13 Episode 30 Sneak Peek | 11 Nov 2019: बिग बॉस नए नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं, जिसमें दो लोगों को फोन पर एक-दूसरे से बात करनी है और एक-दूसरे से ऐसी बातें कहनी है, जिससे दूसरा व्यक्ति फोन रख दे. रश्मि देसाई (Rashami Desai) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) एक-दूसरे के खिलाफ जाते हैं. रश्मि, पारस को बेवकूफ और गद्दार कहती हैं. आरती सिंह (Arti Singh) कहती हैं कि माहिरा शर्मा अपनी किस्मत की वजह से खेल में इतना आगे आई हैं. हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल आदित्य सिंह में भी बहस हो जाती है.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.