Bigg Boss Weekend Ka Vaar Sneak Peek 17 Nov 2019: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि से पूछा क्या मुझसे प्यार करती हो

2021-02-22 0

बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में फिमेल कंटेस्टेंटस अपनी साथी मेल कंटेस्टेंट का हेयर वैक्स करती दिखाई दी. इस टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई से पूछते हैं कि क्या वो उनसे प्यार करती हैं? जाहिर रश्मि ने क्या जवाब दिया होगा ये सभी को पता है. फिल्म पागलपंती को प्रमोट करने पहुंची टीम में उर्वशी रौतेला अनिल कपूर से पूछती है कि सलमान ने कितने सीजन होस्ट किए हैं. जिसका अनिल सही जवाब देते हैं. ऐसे में सलमान कहते है कि ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है अगर उन्हें अगले सीजन में ज्यादा फीस मिलेगी तब वो सोच सकते हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Videos similaires