King Of Pop माइकल जैक्सन पर बनेगी बायोपिक, फिल्म प्रोड्यूसर ग्राहम किंग को मिले अधिकार

2021-02-22 1

दुनिया के मशहूर अमेरिकी पॉप स्टार माइकल जैक्सन पर बायोपिक बनेगी। खबरों के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर ग्राहम किंग ने माइकल जैक्सन की लाइफ पर फिल्म बनाने से जुड़े अधिकार हासिल कर लिए हैं सूत्रों के मुताबिक फिल्म में माइकल जैक्सन की भूमिका Ephraim Sykes निभाएंगे।