JNU Violence: 5 जनवरी, 2020 की शाम को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ नकाबपोश गुंडों ने छात्रों और शिक्षकों की पिटाई की थी. इस हमले में हुए घायलों को AIIMS में भर्ती कराया गया था. इस हिंसा के विरोध में न सिर्फ दिल्ली में बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को मुंबई के कार्टर रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. वहीं गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को आज़ाद मैदान में शिफ्ट करा दिया गया.