Mardaani 2 Movie Review: Rani Mukerji - Vishal Jethwa की बेहतरीन परफॉरमेंस, कहानी ने किया इम्प्रेस

2021-02-22 6

Mardaani 2 Movie Review: 2014 की फिल्म 'मर्दानी' का सीक्वल 'मर्दानी 2', 13 दिसंबर को रिलीज़ हो गई. फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एसपी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में हैं. फिल्म में शिवानी एक रेपिस्ट और सीरियल किलर (विशाल जेठवा) (Vishal Jethwa) की तलाश में हैं. फिल्म में शिवानी और रेपिस्ट के बीच कई थ्रिलर मोमेंट्स हैं. रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस दमदार है. फिल्म में कहानी बताने का तरीक अच्छा है, लेकिन एडिटिंग पर थोड़ा ध्यान दिया जा सकता था. कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि मर्दानी 2 का थ्रिलर अच्छा है और रानी-विशाल ने अच्छी एक्टिंग की है.