Chandrayaan 3 को मिली सरकारी अनुमति, Chandrayaan 2 का Orbiter अगले 7 साल तक करेगा काम: ISRO Chief

2021-02-22 2

ISRO चीफ के. सिवन (ISRO Chief K Sivan) ने बताया कि चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) को सरकारी अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस मिशन पर काम चल रहा है. चंद्रयान 3 को 2020 में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह साल चंद्रयान 3 और गगनयान (Gaganyaan) का होने वाला है. 2019 में लॉन्च हुए चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) के बारे में सिवन ने कहा कि इसका ऑर्बिटर (Orbiter) अभी भी काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि ऑर्बिटर साइंस डाटा देने के लिए अगले 7 साल तक काम करेगा.

Free Traffic Exchange