Assam के Guwahati में लोगों ने उत्साह से मनाया Magh Bihu

2021-02-22 3

Magh Bihu: 15 जनवरी को देश भर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार मनाया गया. इसके साथ ही असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) में लोगों ने अपना पारंपरिक त्योहार माघ बिहू (Magh Bihu) सेलिब्रेट किया. लोगों ने इस दिन लज़ीज पकवानों का स्वाद भी चखा. असम के लोग बड़े उत्साह से यह त्योहार मनाते हैं. यह फसलों का त्योहार है. आपको बता दें कि 13 और 14 जनवरी को देश में लोहड़ी (Lohri) मनाया गया और वहीं दक्षिण भारत के लोग 14-17 जनवरी तक पोंगल (Pongal) भी सेलिब्रेट करेंगे.