Birthday special: क्रिकेट के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का जन्मदिन, ऐसी थी इस महान खिलाड़ी की जिंदगी

2021-02-22 0

क्रिकेट के नवाब के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का आज बर्थडे है मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 में भोपाल में नवाब इफ्तिखार अली खान के घर हुआ था। मंसूर अली खान का निकनेम 'टाइगर' पटौदी था, इसके अलावा उन्हें 'नवाब पटौदी जूनियर' भी कहा जाता था।