Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta को Visva Bharati University में बनाया गया बंधक

2021-02-22 1

राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता (Rajya Sabha MP Swapan Dasgupta) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विश्व भारती यूनिवर्सिटी (Visva Bharati University) में CAA पर भाषण देने गए थे, लेकिन जैसे ही वह यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए, वहां लेफ्ट छात्र संगठन के स्टूडेंट्स उनके खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे. स्वप्न दासगुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें वहां भीड़ ने बंदी भी बना लिया था. छात्र इस बात से नाराज़ थे कि वाइस चांसलर ने सिर्फ बीजेपी के सांसद को इस मुद्दे पर भाषण देने के लिए क्यों बुलाया. छात्र इस बात से भी नाराज़ थे कि जिस दिन वो CAA और NPR का विरोध कर रहे थे, उसी दिन भाषण के लिए क्यों बुलाया गया. यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों ने वाइस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती से प्रोग्राम की तारीख बदलने के लिए भी कहा था. रात के 9 बजे छात्रों ने धरना देना बंद किया.