Donald Trump ने कहा Iran के मिसाइल अटैक में अमेरिकी सैनिकों को नहीं पहुंचा कोई नुकसान

2021-02-22 0

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 8 जनवरी को वाइट हाउस से देश को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि इराक (Iraq) के मिलिट्री बेस पर ईरान (Iran) के हमले में अमेरिका को कई नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रंप ने कहा कि वो ईरान के हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा- जब तक मैं यूएस का राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान को परमाणु हथियार रखने की इजाजत कभी नहीं मिलेगी. ट्रंप ने ये भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी को मिलकर काम करना पड़ेगा. अंत में ट्रंप ने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि ईरान के लोगों और नेताओं का भविष्य वैसा हो, जिसके वो हकदार हैं.