Lohri, Makar Sankranti, Pongal, Bihu 2020: जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

2021-02-22 0

Lohri, Makar Sankranti, Pongal, Bihu 2020: नया साल आते ही त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. जनवरी महीने में लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे बड़े-बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. लोहड़ी पंजाब और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है तो वहीं मकर संक्रांति हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है. पोंगल दक्षिण भारत का मुख्य त्योहार है तो वहां बिहू असम में मनाया जाता है. जानते हैं इन त्योहारों की तारीख, इनका शुभ मुहूर्त और इसका महत्व...