Delhi Assembly Election Results 2020 Trends At 9:30 AM: AAP 51 और BJP 19 सीटों पर आगे

2021-02-22 1

Delhi Assembly Election Results 2020 Trends At 9:30 AM: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की AAP बढ़त बनाए हुए है. पहले बीजेपी (BJP) आगे थी, लेकिन धीरे-धीरे AAP ने बढ़त बना ली. Exit Poll के नतीजे भी केजरीवाल के AAP के साथ हैं. AAP 2015 में दिल्ली में सत्ता में आई थी. अभी तक के रुझानों के मुताबिक AAP 54 सीटों पर और बीजेपी 15 सीटों पर आगे है.