Tejas First Look: Kangana Ranaut बनी हैं Air Force Pilot, अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म

2021-02-22 3

Tejas First Look: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म 'तेजस' का पहला लुक 17 फरवरी को रिलीज़ हो गया. जनवरी में फिल्म की घोषणा हुई थी. फिल्म में कंगना एयरफोर्स की पायलट बनी हैं. फर्स्ट लुक में कंगना फ्लाइंग सूट, सनग्लासेज़ और हाथ में हेलमेट लिए दिख रही हैं. वह स्टाइल में चलती हुईं भी दिखाई दे रही हैं. फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट और रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.