Warina Hussain Birthday: Lesser Known Facts About The Actress

2021-02-22 3

Warina Hussain Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस वरीना हुसैन का जन्म 23 फरवरी, 1999 को हुआ था. सलमान खान (Salman Khan) ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवयात्रि' (Loveyatri) में वरीना को मौका दिया था, जिससे उनकी बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई थी. यह फिल्म 2018 में रिलीज़ हुई थी और इसमें वरीना के साथ आयुष शर्मा (Ayush Sharma) थे. वरीना 'दंबग 3' के गाने 'मुन्ना बदनाम' में आइटम नंबर करती भी नज़र आ चुकी हैं. उनके करियर की बात करें तो वह निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) की वेब सीरीज़ 'मुग्लस' (Moghuls) में नज़र आ सकती हैं. उनके जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी की कुछ खास बातें...