अनूपपुर जिले में बीती रात गैराज में खड़ी गाड़ी को बदमाशों ने किया आग के हवाले मामला जीले के भालूमाड़ा अंतर्गत भालूमाड़ा के तीन नंबर वार्ड का प्राप्त जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा निवासी राज केबल के संचालक और प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव साबिर हुसैन जिनकी होंडा मोबिलियो कार उनके गैराज में खड़ी थी। बीती रात कुछ आसमजिक तत्वों ने गैराज की सीट तोड़ ऊपर से पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया जिससे गाड़ी पूरी तरह जल कर ख़ाक हो चुकी जिसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा थाने में कई गई है पुलिस पूरे मामले की जांच में।जुटी हुई है पूर्व में भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर मे आधी रात को पत्थर बाजी की गई जो सीसीटीवी में संदिग्ध हुआ कैद।