शाजापुर। शासन की योजना के तहत नगर पालिका द्वारा हितग्राहियों को बैंकों से लोन दिलवाया जा रहा है। किंतु शहर की बैंक इसमे रुचि नही दिखा रही हैं। टारगेट पूरा नही किये जाने को लेकर सोमवार को तहसीलदार मुन्ना अढ़, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दिक्षित अमले के साथ टँकी चौराहा स्थित एसबीआई बैंक शाखा मगरिया पहुंचे। अधिकारियों ने पुलिस बल भी बुलवा लिया। किन्तु बैंक अफसरों के तर्क के आगे यह बेवस नजर आए। अफसर दो घण्टे से ज्यादा समय तक बैंक के बाहर खड़े रहे। इस दौरान बैंक अफसर और तहसीलदार अमले व नपा अमले की तीखी बहस भी हुई। इसके बाबजूद अफसर बैंक सील नही कर सके और वापस लौट गए। दरअसल बैंक अफसरों का कहना था कि बैंक सील करने को लेकर विधिवत नोटिस दें फिर कार्रवाई करें। लोन को लेकर बैंक प्रबंधन के कहना है कि उन्होंने अधिकांश लोन सेंक्शन कर दिए हैं। दूसरी और तहसीलदार और नपा सीएमओ का कहना था कि पोर्टल पर लोन दिए जाने सम्बन्धी जानकारी नही दिख रही है। जिसके चलते बैंक पर कार्रवाई की जा रही हैं।