Robert Vadra on against rising fuel prices: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों का साइकिल चलाकर विरोध किया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर दिल्ली में खान मार्केट स्थित अपने घर से ऑफिस पहुंचे। रॉबर्ट वाड्रा का साइकिल चलाते वीडियो भी सामने आया है। देश में इन दिनों हर शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट ऑल टाइम हाई चल रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एसी कारों से बाहर आना चाहिए और देखना चाहिए कि लोग किस तरह से पीड़ित हैं और शायद तब आप ईंधन की कीमतें कम कर देंगे... । पिछले कुछ समय से वह (पीएम मोदी) अपने हर कामों के लिए दूसरों को जिम्मेदार कहते हैं, दूसरो को दोष देते हैं। फिर आगे बढ़ जाते हैं।