Uttarakhand Glacier Burst: तपोवन में एक और शव बरामद, अब तक 68 शव हो चुके हैं बरामद

2021-02-22 238

Uttarakhand Glacier Burst: चमोली। उत्तराखंड के चमोली स्थित रैंणी और तपोवन क्षेत्र में शवों की खोजबीन जारी है। एनडीआरएफ, डीआरएफ, सेना, बीआरओ के जवानों की ओर से राहत व बचाव का कार्य युद्धस्तर पर क‍िया जा रहा है। रविवार को एक और शव बरामद क‍िया गया है। इससे पहले शनिवार को पांच शव बरामद क‍िए गए थे। अभी तक कुल 68 शवों को बरामद किया जा चुका है। एनडीआरएफ के ड‍िप्‍टी कमांडेंट आदित्‍य प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को तपोवन में सुरंग से एक और शव मिला है। अब तक कुछ 68 शव मिल चुके हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चमोली के तपोवन से 68 शवों के अलावा 28 बॉडी पार्ट्स भी बरामद हुए हैं। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। बता दें, 136 लोग अभी भी लापता हैं।