शाजापुर: ट्रक में पीछे से कार जा घुसी, घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल

2021-02-22 25

शाजापुर एनएच 52 पर गोलवा के समीप ट्रक में कार जा घुसी घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि करीब 2:30 बजे की घटना बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही 133 गाड़ी का पायलट नरेंद्र और उनके साथी गौतम जी घटनास्थल पहुंचकर कर घायलों के मदद करते हुए सभी घायलों को 133 के मदद से जिला चिकित्सालय शाजापुर पहुंचाया! जहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है!

Videos similaires