अकोदिया में पूरी तरह शांति, एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात

2021-02-21 32

शाजापुर। अकोदिया में दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात रहा। शहर में पूरी तरह शांति है। उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को क्रिकेट की बात को लेकर युवाओं में विवाद हो गया था। जिसके बाद अकोदिया में तनाव की स्थिति बन गई थी देर रात हुए विवाद में एक बुजुर्ग घायल हुआ था। जिसके 20 फरवरी को मौत हो गई थी। उसके बाद से ही अकोदिया में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। मामले को लेकर अकोदिया थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है और नगर में पूरी तरह शांति है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Videos similaires