शुजालपुर। कार में बीते 9 दिनों से चल रही रामलीला का समापन हो गया है । श्री विचित्र वीर हनुमान मंदिर पर भगवान राम के राज्याभिषेक के समापन हुआ। 10 फ़रवरी से चल रहे रामलीला महोत्सव का भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हुआ। हिन्दू संस्कृति व गौ रक्षा हेतु समर्पित बनारस उत्तर प्रदेश के श्री धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के 25 रंगकर्मियों द्वारा प्रतिदिन रामचरित्र मानस के प्रसंगो का सजीव मंचन किया गया। जिसमे नगर के विभिन्न समाज व वर्गों के लोग साक्षी बने। रामलीला के अंतिम दिन भगवान राम के राजतिलक का प्रसंग मंचन हुआ। इस अवसर पर श्री राम मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने मंदिर समिति की ओर से रामलीला मंडल को पांच हजार एक रूपए की राशि भेंट की। श्री विचित्र वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित सचिन तिवारी गोलू ने भगवान श्री राम का राजतिलक कर आरती की।