शुजालपुर में पत्रकारों का संभागीय सम्मेलन संपन्न

2021-02-21 14

शाजापुर। शुजालपुर में हुए संभागीय पत्रकार सम्मेलन में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने का काम करता है और पत्रकार पर भी शिक्षक की तरह ही जीविकोपार्जन से बढ़कर समाज को दिशा देने का दायित्व होता है। पत्रकारों के संभागीय सम्मेलन के शुभारंभ सत्र में शलभ भदौरिया, मनोज जैन, जिलाधीश दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव सहित अन्य मंचासीन रहे। कार्यक्रम में शुजालपुर के निशुल्क रोगी सेवा केंद्र संचालक पुरुषोत्तम पारवानी सहित अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा पत्रकार शासन की योजनाओं के सच्चे समीक्षक होते हैं, जिनके माध्यम से प्रशासन को विभिन्न सुधार के ध्यानाकर्षण मिलता है। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर खन्ना व मनोज जैन ने किया तथा आभार दीपक सक्सेना ने माना। आयोजन में उज्जैन संभाग के विभिन्न स्थानों से आए करीब 300 प्रतिभागी शामिल हुए।

Videos similaires