मछली के भाव को लेकर विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला

2021-02-21 25

शाजापुर। जिले के शुजालपुर सिटी थाना क्षेत्र में शनि मंदिर के पास मटन मार्केट में शनिवार शाम के समय मछली खरीदने के दौरान भाव की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें राधेश्याम केवट 43 साल निवासी कृष्णा नगर शुजालपुर मंडी पर संतोष केवट निवासी सुजालपुर सिटी ने लोहे के बके से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में राधेश्याम गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने संतोष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Videos similaires