शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भेरूखेड़ा में माकड़ौन रोड पर एक बालिका के अपहरण का प्रयास का मामला सामने आया है। शनिवार को बालिका दोपहर के समय रोड किनारे बेर खाने गई थी। उसी समय दो युवक आए और बालिका को मोटरसाइकिल पर बिठा के ले गए उन्होंने उसे एक मोबाइल दिया और बोले कि यह भाभी को दे देना । बालिका ने माना कि तो उसे धमकाया इधर ग्रामीणों को मामले की जानकारी लग गई। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। इस पर युवक बालिका को छोड़ कर भाग गए । मामले में परिजन ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।