शाजापुर। जिले के सुनेरा थाने के ग्राम मझानिया में एक पति ने पत्नी की इसलिए पिटाई लगा दी। क्योंकि वह मायके से देरी से आई। मामले में पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सीमा बाई पति शुभम निवासी ग्राम मझानीया ने शिकायत दर्ज कराई की वह मायके गई थी लौटकर आने में देरी हो गई। जिस पर पति शुभम ने गाली गलौज की ओर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।