पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा को नम आंखों से लोगों ने दी श्रधांजलि

2021-02-21 5

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा को नम आंखों से लोगों ने दी श्रधांजलि
#Purv kendriya mantri #captain satish sharma ko #Num aankho se di gyi sradhanjali
अमेठी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कैप्टन सतीश शर्मा का अस्थि कलश रविवार को रायबरेली से होकर अमेठी पहुंचा। रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अस्थि कलश को अमेठी कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को सीमा पर सौपा। अमेठी में नहर कोठी फुरसतगंज से जायस, गांधीनगर, बाबूगंज होते हुए फूल-मालाओं से सुसज्जित अस्थि कलश केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पहुंचा। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन ने अपने नेता के अस्थि कलश को पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धा नत होकर दर्शन किए। कुछ तो भावनाओं को भी न रोक सके इसमें महिलाएं भी शामिल थी। जिला कांग्रेस के प्रकक्ता डा. अरविंद चर्तुवेदी ने बताया कि गौरीगंज से अस्थि कलश भारी हुजूम के साथ गौरीगंज बाजार में पैदल चलते हुए मुंशीगंज चौराहा होते हुए संजय गांधी अस्पताल पहुंचा, अस्पताल में अस्थि कलश रखा गया जहां अस्पताल के कर्मचारियों चिकित्सकों व अन्य स्टाफ सहित नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने अस्थि कलश पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धा अर्पण किया। वहां से परतोष के समीप सुल्तानपुर सीमा पर सुल्तानपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires