अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

2021-02-21 10

लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली के पर्यवेक्षण मे थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.राजू पुत्र गेन्धई नि0 कस्वा व थाना मितौली खीरी को 10 लीटर अपमिश्रित शराब व 550ग्राम यूरिया के साथ 2. गुड्डू पुत्र जसबन्त नि0 कस्वा व थाना मितौली खीरी को 20 लीटर अपमिश्रित शराब व 500ग्राम यूरिया के साथ व 3. दुलार सिह पुत्र पुतान सिह नि0 लल्हौआ थाना मितौली खीरी को 20 लीटर अपमिश्रित शराब व 500 ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या क्रमशः 56/21 व 57/21 व 58/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त गणो को जेल भेजा गया। तथा तीन नफर अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

Videos similaires