समर्पण निधि कार्यक्रम का समापन किया गया

2021-02-21 7

लखीमपुर खीरी जिले में चल रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के अनुक्रम में नगर के बाल-गोपालों द्वारा अपने जेबखर्चे को बचाकर संग्रहित धनराशि का मंदिर निर्माण हेतु सामूहिक समर्पण कार्यक्रम दिनांक १९ फ़रवरी को सायं ३ बजे से बाजपेई पार्क ईदगाह पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे किया गया।