शाजापुर। 12 ज्योतिर्लिंग की 15000 किलोमीटर की पदयात्रा कर श्री श्री 1008 श्री नर्मदा नंद महाराज रविवार को शाजापुर शहर में प्रवेश किए। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई महिलाओं ने हाथों में केसरिया पताकाये ले रखी थी । इसके साथ ही शोभायात्रा में कई गणमान्य जन और धर्म प्रेमी जनता शामिल हुई । गाजे-बाजे के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकली जिसने शहर का माहौल धर्ममय कर दिया।