वेक्सीनेशन में पहला टीका लगवाने वाले रंजीत को लगा दूसरा डोज

2021-02-21 55

शाजापुर। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत में सबसे पहला टीका लगवाने वाले सफाई कर्मी रंजीत को शनिवार को कोरोना का वैक्सीन का दूसरा डोज लगा। रंजीत ने बताया कि जिले में सबसे पहले उसे ही कोरोनावायरस टीका लगा था अब शनिवार को उसे वैक्सीन का दूसरा डोस लगाया गया है उसका कहना है कि सबसे पहले वैक्सीन लगने के बाद और अब वैक्सीन का दूसरा डिश लगने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है उसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई उसका कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उसे शनिवार दोपहर करीब एक बजे कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी फिर आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। इसके बाद फिर वह अपने काम में जुट गया था। रंजीत कोरोना संक्रमण के दौरान बीमारी का शिकार हुआ था और स्वस्थ होने के बाद भी उसने कोरोना ड्यूटी दी थी।