समदड़ी बाड़मेर. मन में अगर ठान लिया तो उसे मंजिल भी नसीब होगी, मेहनत करने वालों की हमेशा जीत ही होगी । मेहनत के बलबूते पर करमावास निवासी नेमाराम चौधरी ने बंजर भूमि पर हजारों की संख्या में औषधीय पौधे लगा लोगों को कुछ एेसा ही नया सदेंश दे दिया ।