शाजापुर विगत दो-तीन दिनों से सर्वर नहीं मिलने के कारण पंजीयन कराने के लिए किसान लगातार परेशान हो रहे हैं। आपको बता दें कि बेरछा रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी में किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने का कारण पंजीयन कराने में किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में हमारी टीम द्वारा कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा दो लगातार पंजीयन किए जा रहे हैं लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण हमें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग हमारे द्वारा 80 परसेंट किसानों के पंजीयन किए गए हैं और करीब 20% किसानों के पंजीयन होना बाकी है।