बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने जांच में मामले को सही पाते हुए प्रथम पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है. अब दोबारा ये परीक्षा आठ मार्च को आयोजित की जाएगी. मैट्रिक की परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. राजधानी पटना में गुस्साए छात्रों ने जमकर बवाल किया है. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं और रास्ते को जाम कर दिया है.#Bihar #matriculationexamination #patnaruckus