गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में 152 लोग को गिरफ्तार

2021-02-20 3

किसानों आंदोलन के संबंध में जांच के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा, "किसानों आंदोलन के संबंध में एक जांच में 152 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोग जांच में शामिल नहीं होना चाहते हैं लेकिन यह उनकी इच्छा पर निर्भर नहीं करता। किसान नेताओं ने उन्हें दिए गए नोटिसों का जवाब दिया है।" 26 जनवरी की हिंसा के संबंध में खुफिया विफलता की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई खुफिया विफलता थी। इस बात की आशंका थी इसलिए हमने बैरिकेड लगाए गए थे ताकि ऐसा होने पर उन्हें रोका जा सके। हमने उन्हें (किसानों को) कुछ नियमों और शर्तों के साथ अपनी ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित मार्ग का पालन न करके हमारे साथ विश्वासघात किया और हिंसा का सहारा लिया। पुलिस ने अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन किया।”

Videos similaires