साढ़े बारह सौ रुपये कीमत की 18 क्वार्टर देसी शराब जप्त

2021-02-20 21

शाजापुर। जिले के मोहनबड़ोदिया थाना पुलिस ने सोसायटी के पास ग्राम देहरी पाल से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कृपाल सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम देहरी पाल देसी प्लेन 18 क्वार्टर शराब लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब के विक्रय और खरीदी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।