जमीन की धोखाधड़ी के मामले में त्यागी जी महाराज अनशन पर बैठे

2021-02-19 12

सीतापुर: थाना थानगांव के महेशपुर आश्रम पर प्रसिद्ध संत त्यागी जी महाराज अनुसन पर बैठ गए जमीन के एक मामले में धोखाधड़ी त्यागी जी महाराज के साथ हुई और उसी बात को लेकर के त्यागी जी महाराज अनुसन पर बैठ गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर थाना थानगांव की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही ना किए जाने का आरोप लगाते हुए त्यागी जी ने न्याय ना मिलने पर प्राण त्याग देने की घोषणा कर दी त्यागी जी के आश्वासन पर बैठने की जानकारी मिलते ही आश्रम पर उनके अनुयाई पहुंचने लगे आश्रम पर लगातार गहमागहमी बढ़ती जा रही है त्यागी जी महाराज के इलाके में लाखों की संख्या में भक्तगण हैं यह मामला गौशाला की 4 बीघा जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है यह 4 बीघा जमीन महाराज जी ने गौशाला के लिए खरीदी थी जिसका महाराज जी ने ₹410000 रूपए भी राजू को दे दिए फिर भी राजू ने जमीन दूसरे के नाम करा दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ब्रह्म अनुभूत की टीम पूरी जानकारी ली तब महाराज जी ने बताया की हरिपुर निवासी राजू ने धोखाधड़ी से पैसे भी ले लिए और जमीन राजेंद्र के नाम करा दी जिसकी शिकायत थाना थानगांव पुलिस को दी गई।

Videos similaires