रामकोट सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध डेरी पर छापा मारकर कई लीटर मिलावटी दूध किया बरामद

2021-02-19 14

सीतापुर: आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशो के क्रम में श्री विशाल भारद्वाज,डीएम के आदेश पर हरिशंकर लाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी, न्यायिक/प्रभारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन महोदय के मार्गदर्शन मे तथा सन्तोष कुमार श्रीवास्तव,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शुद्ध खाद्य पदार्थ स्वच्छकर दशाओं में उपलब्ध कराए जाने एवं मिलावट पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र नाथ वर्मा, विनय कुमार,अजय कुमार सिंह, प्रेम यादव के दल द्वारा खाद्य सुरक्षा क्षेत्र मिश्रिख में अंबे आइस फैक्ट्री एंड मिल्क चिलिंग सेंटर, कुतुब नगर रोड, मिश्रिख से मिश्रित दूध के दो नमूने तथा तहसील सदर में क्रीम का एक नमूना संग्रहित किया गया साथ ही सौकलियापूर मोड के पास, मिश्रिख रोड, सीतापुर पर वारिस अली की डेयरी से अपमिश्रक हाइड्रोजन पराक्साइड एवं एक रंगहीन तरल द्रव्य तथा मिश्रित दूध के 2 नमूने संग्रहित करते हुये,लगभग 1000 लीटर दूध चीलर मेसीज कर अपमिश्रक के साथ सीज करते सुरक्षित रखने हेतु दिए गए।

Free Traffic Exchange

Videos similaires