शाजापुर। जिले के मक्सी में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक युवक छत्रपति शिवाजी के वेश में घोड़े पर सवार था और पीछे बड़ी मात्र संख्या में युवा व गणमान्य जन भगवा पताका लेकर शामिल हुए। शोभा यात्रा शहर के बस स्टैंड परिसर से भव्य शोभा प्रमुख मार्गो से होकर निकली। बैंड-बाजो व ढोल- ढमाको के साथ निकले चल समारोह में शामिल बग्गी में शिवाजी महाराज का चित्र सजाया गया था। नगर में कई स्थानों पर शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा चल समारोह का पुष्पों स्वागत किया गया। चल समारोह का समापन नया बाजार झंडा चोंक पहुंचकर हुआ।