छत्रपति शिवाजी महाराजा कीं जयंती पर निकाली वाहन रैली

2021-02-19 47

बेरछा। शुक्रवार को स्थानीय माँ प्रभावेश्वरी माता मंदिर रेलवे प्रांगण से शिवाजी मित्र मंडल के तत्वाधान में शिवाजी जयंती पर वाहन रैली निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुवे पुनः मंदिर परिसर पहुंची। युवाओं द्वारा शिवाजी जयंती को हर्षोउल्लास के साथ मनाया। वाहन रैली में उपस्थित भगवा ध्वज थामे युवाओं ने जय शिवाजी , जय भवानी के जमकर नारे बाजी की जो गलियों में गुंजयमान थी। 

Videos similaires