शाजापुर। जिले में शुक्रवार को कोरोना का एक नया मरीज मिला है। यह शाजापुर के विजयनगर क्षेत्र का निवासी है। कोविड सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार 33 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। दूसरी ओर जिले में शुक्रवार को कोरोना का कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है। जिले में अब 7 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 3 मरीज शाजापुर में एक मरीज शुजालपुर में और 3 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 22 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 1771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।