शाजापुर। शुक्रवार को प्रतिभा पर्व अंतर्गत शाला अवलोकन के दौरान बीआरसीसी श्री रजनीश महिवाल ने एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योतिनगर के प्राथमिक व माध्यमिक विभाग की शाला अवलोकन करते हुए गत माह जनवरी में हुए प्रतिभा पर्व के प्रपत्रों को देखा और शाला मरम्मत की राशि आने पर शाला भवनों की रंगाई पुताई करवाते हुए आकर्षक टीएलएम चार्टों आदि की चित्रकारी भी शाला की सभी दीवारों पर करवाने के निर्देश भी दिए गए।इस अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा मोहल्ला क्लास में बनाएं गए आकर्षक टीएलएम, चार्ट, आदि नवाचारी गतिविधियों की जानकारी नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा दी गई और उक्त नवाचारी टीएलएम चार्ट आदि को देखते हुए बीआरसीसी श्री महिवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की और प्राथमिक विभाग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कोविड-19 की इस विपरित परिस्थितियों में भी किए गए उत्कृष्ट नवाचारी कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक परिवार उपस्थित रहा।